तिरंगा शान है मेरा●●●●
तिरंगा शान है मेरा तिरंगा जान है मेरा, हमें जयहिंद कहना है यही बस गान है मेरा, यहाँ की मिट्टी की कण-कण में गंगा की शीतलता है, हम है इस देश के वाशी यही स्वाभिमान है मेरा । हजारों वीरों ने दी जान आजादी दिलाने को, हमें खुशियों की दी सौगात अमर दुनिया बसाने को , यहाँ के बच्चे-बूढ़े और परिंदे सब यहीं कहते , इसके आलिन्द हम खेलें यहीं अरमान है मेरा | यहाँ हम सर्व धर्मों का दिल से सम्मान करते हैं , यहाँ कुछ लोग केवल हिन्दू मुसलमान करते हैं , कहीं गीता बाइबिल कुरान सुन कर गर्व के आँशु , करे मेरे नयन को पावन यहीं इमान है मेरा | .Work of image is borrowed from Internet