माँ•••• एक आदर्श

ममता की बहार है माँ
बच्चों के लिए प्यार है माँ,
दुखों के लिए दीवार है माँ,
नफरत के लिए इन्कार है माँ,
मोहब्बत के लिए इक़रार है माँ,
दुश्मन के लिए तलवार है माँ,
मानवता की पुकार है माँ,
ईश्वर की अद्वितीय उपहार है माँ,
अपनों के लिये संस्कार है माँ,
मर्यादा और शिष्टाचार है माँ,
वात्सलता का व्यवहार है माँ,
बहुनिष्ठता की इसरार है माँ,
जीवन की श्रृंगार है माँ,
जन्नत की हक़दार है माँ,
नारी का सर्वश्रेष्ठ अधिकार है माँ ।



Art of Image work borrowed from internet.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

All gave Some...Some gave all

Silence...my beloved!

गज़ब हो गया | Gajab ho gaya