ऐसा थोड़ी न होता है... | Aisa thodi na hota hai
कुछ ख्वाहिश है जो बस तुमसे है,
कुछ यादें है जो बस तुमसे है,
कुछ बातें है जो बस तुमसे है,
सच कहूं तो ये दिल कभी बच्चा जैसा रोता है,
और वो कहती है ऐसा थोड़ी ना होता है।
पुछना है तो इस दिल से पूछो जिसके टुकड़े हजार हुए,
कभी वीरान सी जिंदगी तो कभी शब्दों के संसार हुए,
मेरे एहसासों का हर कतरा बस उसपर ही निशार होता है,
और वो कहती है ऐसा थोड़ी ना होता है।
Comments
Post a Comment