हमने देखा है | Humne Dekha Hai
किसी के खून को आंसू बदलते हमने देखा है,
किसी के याद के मंज़र बदलते हमने देखा है,
कभी जो हाथों में हाथ लेकर साथ चलते थे,
उनके हर साथ को छूटते बिछड़ते हमने देखा है।
हरेक दिल के धड़कने को कभी तुम प्यार मत समझो,
हरेक नजरें झुकाने को कभी इकरार मत समझो,
अभी फरहाद के बिछड़े फसाने हर गली में है,
आदाओं की नुमाइश को कभी श्रृंगार मत समझो।
यहां फूलों का खिलना भी महज एक राज़ होता है,
यहां नज़रों का मिलना भी महज एक राज़ होता है,
बड़ी एक भूल है यह समझना कि किसी को प्यार तुमसे है,
यहां खुला समर्पण भी महज एक राज़ होता है।
इस दुनिया की ठोकर से हताश कभी तुम मत होना,
भरा हो जीवन खुशियों से उदास कभी तुम मत होना,
कुछ चोट तुम्हे भी आएंगी तुम्हे तोड़ने के खातिर,
रखना संबल खुद के उपर विश्वास कभी तुम मत होना।
वक़्त का काम आना है, वक़्त का काम जाना है,
वहीं हंसना, वहीं रोना, वहीं किस्सा पुराना है,
कभी उमंग है जीवन कभी उदास है मंज़र
हजारों ठोकरें हो पथ पर फिर भी मुस्कुराना है।
किसी के याद के मंज़र बदलते हमने देखा है,
कभी जो हाथों में हाथ लेकर साथ चलते थे,
उनके हर साथ को छूटते बिछड़ते हमने देखा है।
हरेक दिल के धड़कने को कभी तुम प्यार मत समझो,
हरेक नजरें झुकाने को कभी इकरार मत समझो,
अभी फरहाद के बिछड़े फसाने हर गली में है,
आदाओं की नुमाइश को कभी श्रृंगार मत समझो।
यहां फूलों का खिलना भी महज एक राज़ होता है,
यहां नज़रों का मिलना भी महज एक राज़ होता है,
बड़ी एक भूल है यह समझना कि किसी को प्यार तुमसे है,
यहां खुला समर्पण भी महज एक राज़ होता है।
इस दुनिया की ठोकर से हताश कभी तुम मत होना,
भरा हो जीवन खुशियों से उदास कभी तुम मत होना,
कुछ चोट तुम्हे भी आएंगी तुम्हे तोड़ने के खातिर,
रखना संबल खुद के उपर विश्वास कभी तुम मत होना।
वक़्त का काम आना है, वक़्त का काम जाना है,
वहीं हंसना, वहीं रोना, वहीं किस्सा पुराना है,
कभी उमंग है जीवन कभी उदास है मंज़र
हजारों ठोकरें हो पथ पर फिर भी मुस्कुराना है।
Comments
Post a Comment